BPSSC Steno ASI Notification 2024

Bihar Police Steno Notification 2024

www.naukriagency.com
आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि :-17-दिसंबर-2024

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि :- 17-जनवरी-2025

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि:- 17-जनवरी-2025

शैक्षणिक योग्यता
दिनांक-01.08.2024 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को दिनांक-01.08.2024 तक कम्प्युटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य होगा
आयु
उम्र सीमा की गणना दिनांक-01/08/2024 के आधार पर की जायेगी।

अनारक्षित:-18-25

पिछड़ा वर्ग:-18-27

पिछड़ा वर्ग महिला :-18-28

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (महिला  पुरूष) :-18-30

बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो।

असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बषर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।

दिव्यांगता के आधार पर सभी कोटि की अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट प्रदान की जायेगी।

नियुक्ति की प्रक्रिया
नियुक्ति प्रक्रिया में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं पात्रता की जॉंच सम्मिलित होगी
आवेदन शुल्क
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पु रूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- (सात सौ) रूपये तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों तथा सभी वर्ग/कोटि के दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/-(चार सौ) रूपये है।

BPSSC Steno ASI Notification 2024

कुल विज्ञापित पदों की संख्या का विवरण
पद वेतनमान   रिक्तियों की संख्या
आषु सहायक अवर निरीक्षक

(Steno Assistant Sub-Inspector)

पे-लेवल -5

(रू. -29,200 से 92,300)

305 (तीन सौ पॉंच)
RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024 Click hear
important links
 
Download Notification Click hear
Apply Online Click hear
Follow Instagram Click hear
Facebook Channel Click hear
Join WhatsApp Channel  Click hear
Join Telegram Channel  Click hear
Official Website Click hear